महाराजा अग्रसेन निःशुल्क ओपीडी का उद्घाटन

ओपीडी में निःशुल्क दवाईयां व सस्ते कीमतों पर टेस्ट कराए जाऐगें-रवि गर्ग मेहमिया
नई दिल्ली। देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार के साथ अनेकों संस्थान इस महामारी से बचाव के उपायों में लगे।

वही नार्थ इंडिया क्लब परिवार व संस्थाओं के सहयोग से पीतमपुरा के सी-यू-ब्लाक मे महाराजा अग्रसेन निःशुल्क कॉरेंनटाईन कोविड केयर सेंटर की स्थापना की है जहां कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सहित सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही है।

इसी कड़ी में पश्चिम विहार के महाराजा अग्रसेन भवन में एनआईसी परिवार ने मानवता की सेवा के लिये महाराजा अग्रसेन निःशुल्क ओपीडी की स्थापना की है।

एनआईसी के संस्थापक प्रधान रविगर्ग मेहमिया ने बताया कि यह ओपीडी उन गरीब लोगों की मदद करेगी जो कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर परेशान है व अन्य बिमारियों से ग्रसित है इन दिनों डाक्टरों के खर्चे नहीं उठा सकते।

श्री मेहमिया ने कहा कि यहां कोई कैस कांउटर नहीं है और किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यह ओपीडी रोजाना सुबह 10 बजे ये सायं 4 बजे तक सेवा करेगी।

एनआईसी परिवार हमेशा ही सेवाकार्यो में अग्रसर रहा है लोगों को खाना,राशन,पक्षियों के लिये दाना पानी और गौवंश की सेवा में हमेशा आगे रहा है। वहीं पवन मित्तल ने बताया कि आज सरकार के साथ अग्रवाल समाज भी सेवाकार्यो में पीछे नहीं है।

उप-प्रधान आशुतोष गोयल ने बताया कि दिल्ली में किसी भी मरीज को भी बिना इलाज व दवाईयों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और एनआईसी परिवार के सभी सदस्य तन्मयता से सेवाकार्यो में जुटे हुए है।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान रवि गर्ग महमिया के अलावा महामंत्री प्रवीन हीरावाला निगम पार्षद विनीत वोहर, निगम पार्षद नीरज गुप्ता, क्षत्रिय एसएचओ, दिनेश गुप्ता, राज कुमार गर्ग, मयंक गुप्ता, सरिता मित्तल आदि उपस्थित रहे व नियमानुसार सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button