महंगाई की दोहरी मार से लोगों जीना हुआ दूभर: कांग्रेस
नयी दिल्ली। देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि लोग कम विकास और तेज महंगाई की ‘दोहरी मार’ से प्रभावित हुए हैं।
इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार का ‘कुप्रबंधन’ जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता ने चिंता व्यक्त की कि कि देश में कोरोना महामारी के कारण कीमतें आसमान छू रही हैं।
महंगाई दर में लगातार बढ़ रही है। इससे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बनेगा और मांग घटने से अर्थव्यवस्था को और नुकसान होगा।
सुरजेवाला ने कहा कि निजी उपभोग खर्च 21.2 लाख करोड़ रुपये है जो कि वर्ष दर वर्ष 2.4 प्रतिशत कम है।
वस्तुओं की मांग बढ़ रही है, लेकिन जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान देने वाली सेवा की मांग घट रही है और भविष्य में कुछ तिमाही तक इसमें कोई सुधार होने की संभावना नहीं है।