मरने की बात
मरने की बात न करो…
ऐसी तुम फरियाद न करो
जीना है तुम्हें जब तलक है जिंदगी
जाने कि तुम बात ना करो
दूर चले जाना रह लेंगे हम
भुला देना मुझे सह लेंगे हम
मरने की बात न करो….
ऐसी तुम फरियाद न करो
क्यों करते हो मरने की बात
क्या निभाना नहीं है मेरा साथ
चलो आजाद किया इस बंधन से भी
मरने की बात न करो…
ऐसी तुम फरियाद न करो
आदित्य नीरव
तिलौथु, रोहतास बिहार