मंत्री अनिल राजभर ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का निरीक्षण किया

बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर व पर्यटन, धर्मार्ध कार्य, संस्कृति, प्रोटोकाल (एम.ओ.एस.) राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डाॅ. नीलकंठ तिवारी, पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जयसवाल और विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के साथ महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल, चित्तौरा का स्थलीय निरीक्षण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

मंत्री अनिल राजभर ने सबसे पहले प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव स्मारक में स्थापित महाराजा सुहेलदेव जी की मूर्ति का दर्शन किया औरमौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर झील, भूमि पूजन स्थल, सभा मंच, मंच तथा कार्यक्रम स्थल पर कराये जा रहे भूमि के समतलीकरण कार्य, साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया।

महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास व उद्बोधन तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमि पूजन व स्वागत उद्बोधन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की विभागवार समीक्षा के उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर विकास खण्ड चित्तौरा के सभागर में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों को समय से पूरा करें।


बैठक के दौरान मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। टी.डी.एम. को निर्देश दिया गया कि इन्टरनेट कनेक्टिविटी के बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किये जाये। राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया गया कि आपस में बेहतर तालमेल स्थापित कर आयोजन के लिए फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाये।

Related Articles

Back to top button