भोजपुरी फिल्म आर्मी का भव्य मुहूर्त के बाद मुम्बई में शूटिंग शुरू

मुंबई। भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की आने वाली फिल्म आर्मी की की मुहूर्त के बाद शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है।

फिल्म की शूटिंग के लिए दिनेश लाल देश के बॉर्डरों पर जायेंगे। भोजपुरी सिनेमा जाने—माने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी सिनेमा में शानदार सफर रहा है।

ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म आर्मी के मुहूर्त के बाद शूटिंग भी शुरू हो गई है। मुरली लालवानी कृत इस फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, लेखक मुरली लालवानी हैं।

बता दें कि निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह पहली बार एक साथ फिल्म आमी के लिए काम कर रहे हैं।

निरहुआ और ऋतु सिंह पर एक रोमांटिक गीत भी शूट कर लिया गया है। फिल्म् आमी एक्शन पैक्ड होगी जिसकी शूटिंग बॉर्डर पर हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button