भोजपुरी फ़िल्म “जुगाड़ी” की शूटिंग हुई शुरू
संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट
कृष भैया स्टारर और जेम्स पार्कर के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फ़िल्म “जुगाड़ी” की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से शिमला की हसीन वादियों में चल रही है।निर्देशक जेम्स पार्कर ने एडिफ्लोर टीम को बताया कि वो अपनी फ़िल्म “जुगाड़ी” को लेकर काफी उत्साहित है उन्होंने बताया कि फ़िल्म की पटकथा बहुत बेहतरीन है और फ़िल्म के गाने एक से बढ़कर एक है जिनकी शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों में कर रहे है और कुछ गानो की शूटिंग नेपाल में की जायेगी।फ़िल्म का निर्माण वेलकम फ़िल्म सिटी वर्ल्ड के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता अजीत शुक्ला और निर्देशक जेम्स पार्कर है।फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में कृष भैया,गरिमा मौर्या,अनुष्का तिवारी,गोरखपुरिया भौजी,मोना सिंह और गुलप्सा खातून है। सह निर्देशक राकेश गिरी हैं, कोरियोग्राफर रमेश शर्मा और कला विजय चोपड़ा फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है प्रोडक्शन मैनेजर शशि कपूर डीओपी संतोष मौर्या है।