भुवनेश सिंघल ने पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया
नई दिल्ली: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने अपने साथियों के साथ बड़ी संख्या में पौधारोपण किया।
उन्होनें इस अवसर पर पिलखन, जामुन व नीम के पौधे लगाए।
भुवनेश सिंघल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर उन्होने पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है और लोगों से आहवान किया कि वो पौधे अवश्य लगाएं ताकि वातावरण शुद्व बनाया जा सके और पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
आज जिस प्रकार कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से अनेक मौत हुई हैं इसके पीछे एक बड़ा कारण पर्यावरण के प्रति लोगों का उदासीन रवैया है।
यदि समय रहते पर्यावरण का संतुलन नहीं बनाया गया तो अनेकों बीमारियां महामारी के रूप में मनुष्य के अस्तित्व को संकट में डाल सकती हैं।
पर्यावरण की रक्षा का मुख्य तरीका पौधारोपण ही है।
वृक्ष जीवन दायक शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने वृक्षों को देवता कहकर सम्बोधित किया है।
हमें इन देव तुल्य वृक्षों को बड़े पैमाने पर उगाना होगा तभी हम भविष्य में सुरक्षित रह सकते हैं। वहीं वैभव सिंघल ने कहा कि पौधे के बिना शुद्ध वायु की कल्पना नहीं की जा सकती।
एक वृक्ष हमको लाखों रूपये की शुद्ध ऑक्सीजन देता है इसलिए हम तो अक्सर ही मिलकर यहां पौधारोपण करते हैं और आज पर्यावरण दिवस पर भी यही संदेश देने के लिए यहां पौधे लगाने के लिए आए हैं।
इस अवसर पर विभोर राणा, मनोज तलवार, हरीश नागर, राहुल चौधरी, राहुल, प्रवीण चौधरी व अन्य क्षेत्रिय लोगों ने भी पौधे लगाए।