भारतीय खेत मजदूर यूनियन का तंजावुर जिला सम्मेलन

राज्य

भारतीय खेत मजदूर यूनियन का तंजावुर उत्तर जिला अधिवेशन संपन्न हो गया। इस सम्मेलन के शुरू में सबसे पहले 13 फ्रवरी 2021 को अम्मापेट्टाई बस स्टेशन से जुलूस निकला गया।
भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तंजावुर उत्तर जिला सम्मेलन की आर एस बालु ने अध्यक्षता की। अधिवेशन में आने वाले खेत मजदूरों का भाकपा के तालुक सचिव आर सेन्दिलकुमार ने स्वागत भाषण किया।

अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सम्मेलन में आये खेत मजूदरों और मेहमानों का हार्दिक अभिवादन करते हुए उनका आंदोलन से जुडने के लिए धन्यवाद भी किया।


बीकेएमय के संगठन के जिला सचिव सी पक्रिसामी ने अधिवेशन को शुरू करते हुए काम की और संगठन की रिपोर्ट पेश की। जिला सम्मेलन को नागपट्टनम संसद सदस्य एम सेलवरासु, भाकपा के जिला सचिव एम ए भारती, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष सी चंद्रकुमार और रामचंद्रन ने संबोधित किया।
बैठक में निम्न लिखित फैसले लिये गयेः

  1. मनरेगा के तहत 200 दिनों काम और 600 रू प्रति दिन वेतन दो।
  2. मनरेगा कार्यक्रमों को शहरी क्षेत्रों में भी विस्तार दो।
  3. निःशुल्क आवास प्रदान करें।
  4. 400 वर्ग फीट के घर के निर्माण के लिए छह लाख रुपये का प्रावधान सरकार करे।
    बैठक में आर एस बालु अध्यक्ष, आर रामचंद्रन सचिव और के कण्णघी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए।
    खेत मजदूर यूनियन तमिलनाडु की कार्यकारिणी बैठक
    भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तमिलनाडु कार्यकारिणी की मीटिंग 17 जनवरी 2021 को तंजावुर में संपन्न हुई थी। संगठन की बैठक में खेत मजदूरों की निम्नलिखित मांगों को लेकर 9 फरवरी 2021 को सारे राज्यों में प्रदर्शन करने का निर्नय लिया गया था।
    बीकेएमयू की मांगों को लेकर भारतीय खेत मजदूर यूनियन की आह्वान पर तमिलनाडु के सारे राज्यों में जिला और तहसील कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किये गये।
    तिरुवारूर में ए भासकर के नेतृत्व में, शिवगंगा में एन सात्तैया के नेतृत्व में, तिरुचिरापल्ली में पी गणेशन के नेतृत्व में, तंजावुर में सी पक्रिसामी के नेतृत्व में, मदुराई में जोतिरामलिंगम के नेतृत्व में, तरुमपुरी में जे प्रदाबन के नेतृत्व में, गोभी में जी वेंकटाजलम के नेतृत्व में, कोटूर में वे सिवपुण्णीयम के नेतृत्व में, तिरुवण्णामलाई में तंगरासु के नेतृत्व में प्रदर्शन हुए। इन स्थानों के सहित सारे राज्य में सत्तर स्थान पर प्रदर्शन किये गये।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments