भाजपा सरकार में अमीर-गरीब की खाई और बढ़ी है: राहुल गांधी

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में यह दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार के शासनकाल में अमीर-गरीब के बीच की खाई तेजी से बढ़ी है।

राहुल गांधी दक्षिण तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने दूसरे दिन अपने कार्यक्रम में नमक श्रमिकों से बातचीत की।

जब मजदूरों ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उन्हें सुनाई तो गांधी ने कहा हम हमेशा उनके साथ हैं।


कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के सभी गरीब परिवार के लिए न्यूनतम आय (न्याय) योजना का उदृेश्य था कि जिस अवधि में मजदूरों के पास काम नहीं हो उस समय उनके हितों की रक्षा किया जाना चाहिए।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए हर साल उनके बैंक खाते में 72,000 रुपये मिल जाये।

भले ही उनका राज्य, भाषा या धर्म कुछ भी हो। मजदूरों की बेहतर मजदूरी, कल्याण बोर्ड, पेंशन और रहने की स्थिति में सुधार समेत अन्य मांगों पर वर्तमान केन्द्र सरकार को विचार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button