भाजपा नेता आनन्द गोड़ ने ग्रामीण टीमों को वितरित की खेल सामग्री

अमित पाठक  /  मदनलाल पोरवाल

(मिहींपुरवा / बहराइच)मिहीपुरवा विकास खण्ड के भगवान दास सेवा संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और प्रोत्साहित के उद्देश्य से भगवानदास नगर सेमरी मलमला में आयोजित कार्यक्रम में 20 गाँवों की गठित टीमों  निद्धिपुरवा, उर्रा, मनगौढ़िया, नैनिहा, रूस्तमपुरवा, सियापुरवा, आजमगढ़पुरवा, अड़गोड़वा, बोझिया, गोलहना, मिश्रापुर, गंगापुर, नई बस्ती, भगवान दास नगर, चहलवा, कारीकोट, जे एस अकेडमी गंगापुर , ग्रामोदय गंगापुर, परवानी गौढ़ी, ऐंचुवा के  युवाओं को वालीबॉल किट प्रदान किया गया।

भगवान दास सेवा संस्थान के प्रबन्धक डाॅ आनन्द कुमार गोंड ने बताया कि  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के  फिट इण्डिया  अभियान से प्रेरित होकर हमारे संस्थान द्वारा युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और अपने शरीर को चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से खेल संबंधित किट का वितरण प्रारम्भ किया गया है जिससे स्वस्थ भारत के निर्माण के संकल्प को पूर्ण किया जा सके । इस अवसर पर भगवान दास सेवा संस्थान के प्रबन्धक डाॅ आनन्द कुमार गोंड, उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, सदस्य कल्याण सिंह, सदस्य संजीव कुमार गोंड,अमित चौहान, सन्तोष मौर्य तथा गठित टोमों के कप्तान राजकुमार गौतम, प्रताप, अरूण मौर्य, विवेक निगम, अज्जू सिंह, विवेक सिंह, विकास मौर्य, मनोज सिंह, मनीष कुमार, प्रभुनाथ ,सीताराम, नीतिश मौर्य, सत्येन्द्र भारती, विवेक कुमार भारती, सतीश वर्मा, शुभम सिंह, अजय कुमार, गोविंद गोंड इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button