भागलपुर में दूसरे जुम्मा के रोजा पर तातारपुर में रौनक

भागलपुर : भागलपुर शहर के तातारपुर मार्केट में रमजान के दूसरे जुम्मा के मौके पर गुरुवार को काफी दुकानों में रौनक देखा गया । बता दें कि रमजान उल मुबारक एक महीना मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया जाता है । जिसको लेकर रमजान में खरीद और बिक्री की सिलसिला काफी बढ़ जाती है ।

रमजान के मौके पर दुकानदार भाइयों का जमकर बिक्री भी होता है क्योंकि रमजान के महीने और आज दूसरा रमजान का जुम्मा भी है जिसको लेकर लोगों ने जमकर शेहरी के खाने की सामग्री लोगों ने अपनी पसंदीदा चीजों को जिसमें सेहरी करने के लिए मुस्लिम भाइयों द्वारा खरीदा गया ।

भागलपुर के तातारपुर में स्टार के बाद रमजान में काफी भीड़ देखने को मिलता है और खासतौर से रमजान में लोग मार्केटिंग के लिए रात में ही सामग्रियों को खरीदने के लिए आते हैं । इस मौके पर कुछ दुकानदारों का कहना है की रमजान का महीना बड़े बरकत का महीना होता है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजा से ताल्लुक सभी सामग्रियों को बड़ी जोशो खरोश के साथ खरीदते हैं और महीना बरकत का महीना है जिसमें मुस्लिम समुदाय द्वारा मनपसंद चीजों को खरीदने के लिए दुकानदारों के पास आते हैं ।

Related Articles

Back to top button