भाकियू कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक रोक की नारेबाजी

राज्य

संवाददाता/गुलावठी: केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में पंचायत की। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष वैभव वर्मा ने कहा कि सरकार को कृषि कानून को अविलम्ब वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ गई है तथा फसलों का लागत मूल्य भी बढ़ गया है। परंतु किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। नगर अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह तेवतिया ने कहा कि कृषि कानून को सरकार को वापस लेना ही होगा। रोहताश तेवतिया, नरेश कुमार, सुदेश कुमार, जीत सिंह, प्रमोद यादव, वेदपाल सिंह, ओमवीर सिंह, फैसल खान, जयभगवान मुकदम, हरपाल सिंह, जगत सिंह, अशोक सिरोही, वीरेंद्र यादव, करन सिंह आदि मौजूद रहे। भाकियू द्वारा एक ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा गया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments