भाकपा चौथम का शाखा सम्मेलन संपन्न

राज्य

खगडियाः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कैथी (चौथम) शाखा का 32वां सम्मेलन 5 मार्च 2021 को नाट्य कला मंच कैथी के प्रांगण में पूर्व प्रमुख महेंद्र महीफ, कैलास सिंह एवं मंगली देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन से पूर्व खुले अधिवेशन की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य हरेकृष्ण सिंह ने की।

सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तीन काले कृषि कानून बनाकर किसानों को जिल्लत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में आगामी 24 मार्च को बिहार राज्य किसान सभा के द्वारा बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने किसानों एवं मजदूरों से विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक संख्या में पटना आने की अपील की है।


सम्मेलन में 75 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नये सत्र के लिए चंद्र भूषण सिंह सर्वसम्मति से शाखा मंत्री चुने गए तथा 21 सदस्यों की शाखा कार्यकारिणी का गठन किया गया।

अंचल सम्मेलन के लिए कैथी शाखा से 30 प्रतिनिधियों का चयन किया गया।

सम्मेलन के अवसर पर दो शहीद साथी सत्यनारायण सिंह एवं मेदनी साह के परिवार कमशः सुशील देवी एवं राधा गुप्ता को शाॅल एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया।

समस्तीपुर जिला के इप्टा कलाकार डी के धीरज ने जनगीत झंडेगीत एवं शहीद गान गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सम्मेलन स्थल को लाल झंडे से सजाया गया। सम्मेलन के अंत मे कैथी शाखा के तरह से पार्टी के जिला मंत्री के हाथों छः हजार रुपये का थैली भेंट की गयी।

इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रखंड महासचिव बुलुन झा सहित पांच अन्य नौजवानों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments