ब्रिटानिया गुड डे ‘लर्नफ्रॉमहोम’ अभियान के तहत हर घंटे बच्चों को लैपटॉप देगा

बिजनेस

नई दिल्लीः स्कूल ऑनलाईन होने के साथ एक अच्छी टेक्नॉलॉजी डिवाईस अब लक्ज़री की बात नहीं, बल्कि लर्न फ्रॉम होम के लिए बच्चों की जरूरत बन गई है। हालांकि हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार भारत के केवल 8 प्रतिशत घरों में इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप है। इसी जानकारी के साथ ब्रिटानिया गुड डे ने लर्न फ्रॉम होम अभियान शुरू किया, जिसमें पूरे देश के बच्चों को 2 महीने तक हर घंटे मुफ्त लैपटॉप जीतने का मौका मिलेगा। इस अभियान का विचार खुशी व मुस्कुराहट फैलने के ब्रांड के सिद्धांत में निहित है।

ब्रिटानिया के सबसे बड़े ब्रांड, गुड डे ने पंद्रह दिन पहले देशव्यापी प्रिंट और टीवी कार्यक्रम के साथ यह अभियान शुरू किया था। इस विषय केंद्रित टीवीसी में स्कूल की दोस्ती और मिलकर पढ़ाई करने की खुशी दिखाई गई है।

मैक्कैन वर्ल्डग्रुप द्वारा निर्मित इस फिल्म में दो दोस्त दिखाए गए हैं, जो ब्रिटानिया गुड डे की वजह से घर से स्कूलिंग करते हुए फिर से मिलते हैं। एक लड़का ‘लर्नफ्रॉमहोम’ अभियान में हिस्सा लेकर लैपटॉप जीतता है और वो अपनी खुशी बांटने और स्कूल की तरह ही उसके साथ पढ़ाई करने के लिए अपने दोस्त को आमंत्रित करता है।

इस अभियान के बारे में विनय सुब्रमण्यम, वीपी मार्केटिंग, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा कि देश में लाखों बच्चे संसाधनों जैसे लैपटॉप/इंटरनेट कनेक्शन की कमी के चलते ऑनलाईन स्कूल में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हम 2 महीनों तक हर घंटे मुफ्त लैपटॉप देकर कई बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं। तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं! गुड डे का पैक खरीदें, लॉट नंगर एसएमएस करें और हर घंटे एक लैपटॉप जीतने का मौका पाएं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments