बॉलीवुड फ़िल्म “बंधन – द बॉन्ड ऑफ़ लव” का उदघाटन

मनोरंजन

नई दिल्ली। ब्रज फ़िल्म बन्धु एसोसिएशन के तत्वाधान में सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही आगामी हिन्दी फीचर फ़िल्म “बंधन” “दा बॉन्ड ऑफ़ लव” का उद्धघाटन माननीया साध्वी निरंजन ज्योति (खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ) जी के कर कमलों द्वारा मोती बाग दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर किया गया ।

इस अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर प्रोडूसर के अलावा टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। साध्वी निरंजन ज्योति जी (Sadhvi Niranjan Jyoti ji) ने टीम के सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा के आप लोगों के द्वारा उत्तर प्रदेश में फ़िल्म निर्माण का कार्य एक सराहनीय कदम है इस से उत्तर प्रदेश में फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जो कि एक प्रशंसनीय कार्य है ।

उन्होंने फ़िल्म की कामयाबी के सम्बन्ध में कहा कि ये फ़िल्म निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस फ़िल्म के द्वारा ब्रज कि संस्कृति को प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय है।

फ़िल्म निर्देशक भूपेन्द्र सिंह (Bhupender Singh) ने अधिक जानकारी देते हुए बताया के फ़िल्म कि प्रस्ट भूमि ईश्वर द्वारा पहले से ही तय कि गयी जोड़ी पर आधारित है जिसका बंधन ईश्वर ने जहाँ पहले से ही बाँध दिया है वहीँ उसका रिश्ता होता है फ़िल्म की कहानी पारिवारिक है जिसमे एक्शन रोमांस व कॉमेडी का तड़का दर्शकों को देखने को मिलेगा ।

फ़िल्म की कहानी व गीत स्व. श्री महावीर सिंह विशनावत जी द्वारा लिखे गए हैं, स्क्रीन -प्ले व डायलॉग विमला सिंह द्वारा लिखे गए हैं । संगीत एन. ट्रेक म्यूजिक कंपनी द्वारा तैयार किया गया हैं गानों को अपनी मधुर आवाज़ से गीतम सिंह, गिरीश कुमार, दुष्यंत कुमार व वेदिका शर्मा ने सुसज्जित किया है ।

फ़िल्म के निर्माता भूपेन्द्र सिंह व के. एल. अग्रवाल हैं सह – निर्माता गीतम सिंह, कमलेश कुमार व पंकज धीरज तथा सिनेमेटोगराफर सुशील पंडित हैं। गिरीश सेंगर जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ (हाथरस)भी उपस्थित थे। फ़िल्म के मुख्य कलाकार भूपेन्द्र सिंह, पूजा जांगिड़, भूपेंद्र कुमार, अर्चना फौजदार, सुजेल खान, राजा कापसे, गीतम सिंह, कन्हैया लाल अग्रवाल, रीना खन्ना, पूजा शर्मा, ऊषा पाठक, शिल्पी अनुज, अनुज श्रीवास्तव, सरफ़राज़ खान अवनेश कुमार आदि हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments