बेवजह सडकों पर घूम रहे 40 व्यक्तियों को पुलिस ने किया क्वारंटीन

राज्य

धौलपुर, युसूफ खान। धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर पुलिस जिलेभर में सख्त हो गई है।

बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस पकड़कर क्वारंटीन करने लगी है, जिनकी आरटीपीसीआर जांच करवाई गई है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है जिले में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आज से सड़क पर बेवजह घूमने वालों को क्वारंटीन करने की कार्यवाही शुरू की गई है, इसी के अन्तर्गत आज धौलपुर शहर में बिना किसी काम के घूमते हुए पाए जाने पर 40 व्यक्तियों को प्रेरणा नगर स्थित कस्तूरबा गांधी विधालय में बने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है और उनकी सैंपलिग कराई गई है जिनकोे RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर जाने दिया जाएगा|

जिला कलक्टर राकेश जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत कस्तूरबा गांधी विधालय में बने क्वारंटीन सेंटर का दौरा कर बेवजह घूमते पाये जाने पर पुलिस के हत्थे चढ़े सभी 40 व्यक्तियों को भविष्य में ऐसा नहीं करने के सम्बन्ध में समझाइश की|

इसी के साथ उन्होंने बिना काम के सडकों पर घूमने वालों को सख्त हिदायत दी है कि पुलिस एवं प्रशासन इस सम्बन्ध में पूरी सख्ती से काम करेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments