बेतिया फिल्म फेस्टिवल पटना में संपन्न

मनोरंजन

पटना, कला एवं संस्कृति की समृद्ध विरासत संजोये पाटलिपुत्रा की धरती पर बेतिया फिल्म फेस्टिबल फेस्टिबल आज संपन्न हो गया।
पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बेतिया की बेटी ऋचा शर्मा (Betia ki beti richa sharma) ने बेतिया फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया। पटना के सगुना मोड़ स्थित आर्केड बिजनेस कॉलेज ऑडिटोरियम में बेतिया फिल्म फेस्टिवल और स्पेशल अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना (covid 19) के देखते हुए इस फिल्म महोत्सव का आयोजन वर्चुअल और एक्चूअल दोनों मोड में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुपर -30 (Supar-30) फेम आनंद सर उपस्थित थे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर फिल्मकार-अभिनेता अमिय कश्यप, हरीश हरिऔध,शीलभ्रद हर्षवर्धन,संतोष भट्ट, सतीश वर्मा, आरजे श्वेता सुरभि, नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर श्रीमती मौसम शर्मा, रामजन्म शर्मा , डा. सोहन लाल और अभिनेता मुन्ना सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुयी। इसके बाद आगंतुक अतथियों को मोंमेंटो, फूलबुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। फिल्म की ज्यूरी मंडली में राहुल वर्मा और डा. कुमार विमलेन्दु सिंह शामिल थे।


रिचा शर्मा ने बताया कि बेस्ट फिल्म का पुरस्कार कुकली को दिया गया। उन्होंने बताया कि बेस्ट फीचर फिल्म मगरूरियत, बेस्ट भोजपुरी फिल्म रिश्ता,बेस्ट निर्देशक अमोल सूर्यवंशी (मधाली सुट्टी) ,बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म एक थेम प्रेमाचा रही। बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार फिल्म मां के लिये रजत तालुकदारको दिया गया। महिला सशक्तीकरण अवार्ड पद्मश्री कोकिल कंठ शारदा सिन्हा, मौसम शर्मा, मिताली प्रसाद, डा.सुमन लाल, वीणा मिश्रा को दिया गया। ऋचा शर्मा ने बताया कि इस फेस्टिवल में 30 राज्यों की फिल्में आई हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल क उद्देश्य बिहार के लोगों में फिल्मों के प्रति रुझान बढ़ाना और अन्य राज्यों के फिल्म निर्माताओं को बिहार की संस्कृति से रूबरू करवाना है। फेस्टिवल के प्रायोजक प्रिंस राज, अरुण कुमार सोनी, रजनीश कुमार और शीलभद्र हर्षवर्धन है। मंच का सफल संचालन सिरूपा बनर्जी ने किया।
फिल्म अभिनेता और फिल्मकार राहुल वर्मा (rahul varma) ने कहा कि बिहार सांस्‍कृतिक रूप से फिर से उभर कर सामने आ रहा है। सुश्री ऋचा शर्मा ने एक अनूठा प्रयोग किया है, जो सराहनीय है। बिहार में बेतिया फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े आयोजन को देख कर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बेतिया फिल्‍म फेस्टिवल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। हम सभी लोगों को मिलकर प्रतिबद्धता और निरंतरता के साथ बिहार (bihar) में फिल्म फेस्टिबल का आयोजन को जारी रखने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया की बेटी ऋचा शर्मा ने फिल्म के क्षेत्र में अमेरिका में बिहार का झंडा बुलंद किया है। अब बेतिया फिल्म फेस्टिबल देश और विदेश के फिल्ममेकर्स को बेतिया से जोड़ने की दिशा में उनका एक सराहनीय प्रयास है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments