बुनकर समाज की समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन देकर ज्ञापन दिया

राज्य

गाजियाबाद/सवांददाता। कांग्रेस द्वारा बुनकर समाज के लोगों की समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस यामीन मलिक एवं महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस अहसान अली जी के नेतृत्व में संयुक्त कार्यक्रम किया गया और जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन देकर ज्ञापन दिया और खास तौर से बुनकर समाज के बिजली के बिल को सरकार से माफ कराने के लिए और बुनकर समाज कि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें यामीन मलिक और एहसान अली ने संयुक्त रूप से कहा उत्तर प्रदेश की सरकार केवल हिंदू मुसलमान और दमन की राजनीति करने का काम कर रही है लोगों की समस्याओं के समाधान से सरकार का कोई लेना देना नहीं है।

इसी कारण प्रदेश के अंदर अपराध बढ़ता जा रहा है और जो छोटे मझोले उद्योग थे वह खत्म होते जा रहे हैं जिसमें बुनकर समाज का हथकरघा का कारोबार मुख्य रूप से शामिल है और यामिन मलिक ने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के निर्देश अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिले में जिलाधिकारी को बुनकर समाज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। अगर जल्द ही इन मांगों को नहीं माना गया तो पूरे अल्पसंख्यक कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता रोड पर उतर कर बड़े से बड़ा आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष गाजियाबाद अकबर चौधरी, जिला सचिव मोहम्मद रिजवान, जिला महासचिव रिजवान खान ,जिला महासचिव डॉ तनवीर चौहान, जिला सचिव आबिद बालियान , जिला सचिव कारी शकिल सैफी ,जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी जावेद सलमानी ,जिला सचिव वाजिद अंसारी, महासचिव आसिफ इकबाल ,वैभव चौपड़ा, पूर्व जिला महामंत्री सकिजान सैफी ,जावेद सलमानी ,आसिफ सिद्दीकी ,मास्टर रिजवान, संदीप राय ,छम्मा ,नजर आदि अल्पसंख्यक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments