बीएएमएस के छात्र का अपहरण, बरामदगी के लिये लगाई गई पुलिस की 5 टीमें
गोंडा/संवाददाता। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज हारीपुर में अध्ययनरत बीएएमएस के एक छात्र कल दोपहर बाद से लापता है। उसका अपहरण कर 70 लाख की फिरौती मांगे जाने की सूचना से जिला पुलिस में हड़कम्प मच गया है। लापता छात्र के पिता की तहरीर पर स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
थाना कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी निखिल हालदार पुत्र नील रतन हालदार का पुत्र गौरव हालदार एससीपीएम कालेज में बीएएमएस का छात्र है। वह कालेज के हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह सोमवार को करीब तीन-चार बजे के आसपास कालेज से गायब हो गया। मंगलवार को दोपहर में निखिल के मोबाइल पर काल आई कि आपके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। 22 जनवरी तक 70 लाख रुपए मुझ तक पहुंचा दो तो आपके बच्चे को छोड़ दिया जाएगा। इस सूचना के बाद अपने लापता पुत्र की तलाश में जुटे परिजनों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने तत्काल इस सम्बंध में पुलिस को सूचित किया।
जानकारी मिलते ही एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय व सीओ सदर लक्ष्तीकांत गौतम समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की। एसपी ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए 5 टीमों को गठित कर रवाना कर दिया है। वह घटना पर नजर बनाए हुए हैं।