बिसलरी का नया कैम्पेन-‘समझदार बिसलरी पीते हैं’
नई दिल्ली। इंडस्ट्री लीडर और भारत के सबसे विश्वसनीय मिनरल वॉटर ब्रांड बिसलरी ने एक नया 360 डिग्री इंटीग्रेटेड कैम्पेन ‘समझदार बिसलरी पीते हैं’ लाॅन्च किया है।
इसके जरिए ग्राहकों के विश्वास को मजबूत और इस बात के लिए जागरूक करेगी कि असली बिसलरी और बाजार में उपलब्ध नकली विकल्पों में काफी अंतर है।
नए कैम्पेन के बारे में बिसलरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर- मार्केटिंग अंजना घोष ने कहाकि हम हमारे प्रिय ब्रांड एम्बेसडर के साथ वापस आ रहे हैं और इस बार फिर उनके पास स्क्रीन पर बताने के लिए एक नई कहानी है।
बिसलरी ने हमेशा उपभोक्ता को केन्द्र में रखा है और उसकी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने, जानकारी बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के माइलस्टोन ब्रांड तैयार किए हैं।
मिनरल वॉटर सैगमेंट में सभी बोतलें एक जैसी दिखती हैं, लेकिन इनकी उत्पादन प्रक्रिया में बहुत बड़ा अंतर होता है।
हमें उपभोक्ताओं को यह अंतर ही बताना है ताकि सही विकल्प चुनने के लिए प्रेरित हों। उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए ही हमने बिसलरी एट डोरस्टैप सर्विस शुरू की है।
इससे ना सिर्फ उपभोक्ताओं को आसानी होगी, बल्कि यह सही विकल्प बिसलरी मिनरल वाॅटर चुनने का कारण भी बनेगा। यह कैम्पेन भी इसी बात पर जोर देता है और इसकी थीम है-समझदार बिसलरी पीते हैं।