किसानों ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
छत्तीसगढ़ (बिलासपुर)। गांधी शहीद दिवस को किसान मजदूर महासंघ के किसान आंदोलन के 41वें दिन 30 जनवरी को दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसा एवं किसानों के ऊपर झूठे एफआईआर के विरोध में 7 किसानों ने एक दिवसीय सामूहिक उपवास रख कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की।
उपवास में किसान आंदोलन के संयोजक किसान पुत्र श्याम मूरत कौशिक, एटक नेता पवन शर्मा, किसान नेता, आनंद मिश्रा, किसान नेता नंद कश्यप, डा. अशोक शिरोडे, आप जिलाध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा, आप नेता नागेश्वर मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता के ए अंसारी एवं किसान नेता अंबिका कौशिक बैठे थे।
सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक उपवास एवं धरना प्रदर्शन रखा गया। सभा के बाद नईम भाई द्वारा रफी की आवाज में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
उपवास एवं धरना सभा के बाद सभी आंदोलन कारी गांधी चैक पहुंच कर गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर सामूहिक रूप से दो मिनट मौन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।