बिग बॉस 14: रूबीना और उनकी बहन ज्योतिका ने ‘बोले चूड़ियां’ पर किया डांस

मनोरंजन

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 का फिनाले होने वाला है। फिनाले वीक में रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत पहुंच चुके हैं। वहीं देबोलीना भट्टाचार्य घर से बेघर हो गई हैं।

बिग बॉस के घर में देखा जाए तो शुरू से ही रूबीना दिलैक का सफर शानदार और जानदार रहा है। इस सप्ताह सभी कंटेस्टेंट्स को डांस करने को कहा गया जिसमें सलमान खान और डांस दिवाने का प्रमोशन करने आए डांस दिवाने का कंटेस्टेंट जज बने हैं।

इस मौके पर रुबीना दिलैक और उनकी बहन ज्योतिका दिलैक को ‘बोले चूड़ियां’ सांग पर डांस करने के लिए कहा गया है। रुबीना और ज्योतिका दोनों बहनों ने’बोले चूड़ियां सांग पर जबरदस्त डांस किया।

दोनों के स्टेस्ट एक दूसरे से मैच कर रहे और एक्सप्रेशंस भी कमाल का था। दोनों बहनों के डांस देखकर शो के होस्ट सलमान खान बहुत खुश नजर आए। और डांस के लिए उनकी तारीफ भी की। हालांकि राखी सावंत और उनको सपोर्ट करने आऐ बिंदू ने भी डांस किया लेकिन तारीफ तो रूबीना को ही मिली।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments