बिग बॉस 14: राखी पर जमकर बरसे अली, कहा—मैं होता तुम फिनाले नहीं पहुंचती

मनोरंजन

मुंबई। बिग बॉस अब अपने अंतिम पडाव यानि फिनाले वीक में पहुंच चुका है। फिनाले वीक के पहले दिन आरजे गिन्नी महाजन, सलील आचार्य और करण के ‘बिग बॉस 14’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा।

उनके सवालों ने घरवालों के बीच एक नई दरार पैदा कर दी है। राहुल वैद्य को आरजे करण के सवालों का सामना करना पड़ता है। जिसमें करना ने राहुल से पूछा कि निक्की ने आपको इम्युनिटी दिलाई थी और आप जब वही अपनी खुद की गेम खेल रहे थे तो उससे अपसेट क्यों हो रहे थे? इस सवाल के जवाब में राहुल कहते हैं कि निक्की तंबोली के रिश्ते ने मुझे बहुत ही कन्फ्यूज किया है।

आगे वहीं जब आरजे सलील आचार्य ने निक्की तंबोली से पूछा कि जब राखी सावंत एक कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर अंदर आईं तो आप डर गई थीं और आपको ये कहते सूना गया कि यार अब तो ट्रॉफी यही ले जाएगी? इसके जवाब में निक्की तंबोली इनकार कर देती हैं तो राखी बोलती हैं कि मुझे देखकर निक्की के तोते उड़ गए थे। इस तरह से टॉप 5 के सभी कंटेस्टेंट्स को आरजे के मुश्किल सवालों का जवाब दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments