बिग बॉस 14: जैस्मिन भसीन के निशाने पर हैं रूबीना दिलैक
नई दिल्ली : बिग बॉस 14 के अब कुछ हफ्ते बच गए हैं। बिग बॉस में फेमिली वीक चल रहा है। अली कोनी के सपोर्ट के लिए जैस्मिन भसीन घर में आयी हैं। जैस्मिन भसीन के घर में आते अली गोनी खुशी से उछलने लगते हैं। लेकिन जा रहा है कि जैस्मिन घर में आते ही रूबीना दिलैक को निशान पर ले लिया है।
इसके लिए अली गोनी उनको समझाते नजर आ रहे हैं कि वो किसी तरह झगड़ा न करे। मेरे सपोर्ट के लिए आई, इसलिए मेरा ही सपोर्ट करें। मुझे क्या करना है, मैं देख लूंगा। जस्मिन पूरी कोशिश कर रही हैं कि वह रुबीना दिलैक को दूसरे सदस्यों खासकर अली गोनी के सामने गलत तरीके से पेश कर सकें। उन्हें देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है कि वह शो से बाहर होने और रुबीना दिलैक से अपनी दुश्मनी के घाव को अभी भूल नहीं पायी हैं। इस तरह जैस्मिन भसीन पूरी तरह से नकारात्मक दिखा रही हैं, यह बात अली गोनी को भी पसंद नहीं आ रही है।