बिग बॉस 14 को आज मिलेगा विजेता
मुंबई। ‘बिग बॉस 14’ का सीजन आज खत्म होगा।

फिनाले के अंतिम दिन बचे पांच कंटेस्टेंट्स को उनका अभी तक बिग बास का अभी तक सफर का दिखाया गया, जिनको देखकर कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए।

शनिवार के एपिसोड में घर के अंदर उनकी पूरी जर्नी को फिर से उनको दिखाया गया। इस एपिसोड राहुल कृष्ण वैध, अली गोनी, रूबीना दिलैक, राखी सावंत और निक्की तंबाली अपने पूरी जर्नी को दुबारा देखकर इमोशनल हो गए।

रुबीना दिलैक जब अपना मोंटाज देखती हैं तो बिग बॉस कहते हैं, ‘अपने रिश्ते को बरकरार रखने के मकसद से आप इस घर में आईं।
आपका ये सफर खुद को जानने और समझने का रहा।’ इसके बाद राहुल वैध रोते नजर आते हैं।
बिग बॉस कहते हैं, अकेलेपन के डर से जंग जीतकर राहुल कृष्ण वैद्य चट्टान की तरह मजबूत खड़ा है।
राखी सावंत बिग बास 14 में एक अलग पहचान बनाई है। इस सीजन में राखी इंटरनमेंट के लिए जानी गई।
राखी सावंत से भी बिग बॉस कहते हैं, ‘बिग बॉस की पहचान अगर किसी ने बनाई है तो वो राखी सावंत हैं।’
शो में अपनी जर्नी देखकर रूबीना, राखी, निक्की, अली और राहुल सब भावुक हो जाते हैं।