बिग बाॅस 14ः मौनी राॅय के साथ सलमान ने खूब की मस्ती

मुंबई। बिग बाॅस के रविवार को आने वाले एपिसोड में अभिनेत्री मौनी राॅय के साथ आज सलमान मस्ती करते नजर आयेंगे। शो के होस्ट सलमान खान घरवालों के झूठ का भी पर्दाफाश करेंगे। जारी हुए प्रोमो में मौनी राय ‘एत्थे आ’ गाने पर धमाकेदार एंट्री करती हैं और मौनी राॅय को इस तरह नाचते देख सलमान खान भी अपने को नाचने से नहीं रोक पाते हैं।


मौनी राय बिग बास 14 के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेलती हैं, जिसके जरिए वह उनके झूठ से पर्दा उठायेंगी और इसके लिए सजा भी देंगी। सजा देने का अंदाज बड़े ही मजेदार देखने लायक होता है।
सबसे पहले मौनी राॅय, रुबीना को बुलाती हैं और पूछती हैं, ‘क्या आपको राखी सावंत के एंटरटेनमेंट से जलस होती है। इस पर रुबीना बोलती हैं, ‘बिल्कुल भी नहीं।’ इस पर रुबीना को मौनी राॅय सजा भी देती हैं।

Related Articles

Back to top button