बिग बाॅस 14ः क्यों फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, किया चैंकाने वाला खुलासा
मुंबईः बिग बाॅस 14 में अपने एंटरटेनमेंट से दर्शकों दिल जीत लेने वाली राखी सावंत फूट-फूट कर रोती नजर आयी। उसके साथ बैठी देवोलीना उनको ढांढस बधाती नजर आ रही है। बिग बाॅस में एंट्री लेने के बाद राखी सावंत ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जनता को बताया और समय के साथ राखी ने एक के बाद एक नये खुलासे कर रही हैं। राखी ने एक एपिसोड में अपने पति रितेश के साथ शादी को लेकर एक चैंकाने वाला खुलासा किया।
राहुल वैद्य के साथ राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ शादी को लेकर बात करते-करते रोने लगती हैं। राखी बताती हैं कि रितेश पहले से ही शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है। यह बात राखी को रितेश से शादी होने के बाद पता चली। इतना बड़ा सीक्रेट बताते हुए राखी फूट-फूटकर रोने लगती है।
ये सब देकरख देवोलीना भट्टाचार्जी बोलती नजर आ रही है कि ‘मैं हूं न’। इससे पहले से ही अभिनव शुक्ला और राखी सावंत के बीच पहले से ही जुबानी जंग हो रही है।