
बिग बास 14: रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य में कौन जीतेगा खीताब
|
नई दिल्ली: बिग बॉस 14 अब अपने अंतिम चरण में है। ज्यों—ज्यों फिनाले का समय नजदक आ रहा है। दर्शकों में हलचल तेज हो रही है कि आखिर बिग बॉस का खिताब किसके हाथ में होगा।

घर में सिर्फ टॉप-5 रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, और राखी सावंत फ़ाइनलिस्ट्स बचे हैं।

इन्हीं पांच में से कोई एक विजेता बनेगा। घर के अंदर बिग बास के अगले शो के कंटेस्टेंट के रूप में हर्ष और भारती घर में आते है।

जिसमें उन्होंने निक्की और राखी को घर से बाहर जाने की रकम 6 लाख से बढ़ाकर 12 लाख देने की शर्त रखते है। जिसमें निक्की तंबोली और राखी सावंत दोनों मना कर देती है। हालांकि यह एक मजाक था, अली गोनी जब सूटकेस खोलते हैं तो उसमें लिखा होता है ‘चल बे राखी’।

शुक्रवार के एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव घर के अंदर आते हैं। राजकुमार राव ने घर के कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, राखी सावंत और अली गोनी से बातें करते हैं और उनके साथ गेम भी खेलते हैं।

फिर वे जाते-जाते शो में बिग बॉस 15 के दो कंटेस्टेंट को घर के अंदर भेजते हैं। जिसमें बिग बॉस 15 के दो कंटेस्टेंट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंम्बाच्या के घर में भेजा। भारती और हर्ष घर के अंदर आते ही घर में बचे पांचो कंटेस्टेंट से खुब हंसी मजाक करते हैं। उनकी टांग खिंचाई भी करते हैं।