बिग बास 14ः निक्की तंबोली बनी पहली फाइनलिस्ट

नई दिल्ली। निक्की तम्बोली बिग बास सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाली पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। निक्की तंबोली की जब बिग बास के घर में इंट्री हुई थी उस समय घर की निक्की पहली कन्फर्म सदस्य बनी थी। लोगों ने अब अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि अगला नंबर किसका आने वाला है।

अब रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी फाइनलिस्ट बनने के लिए बेताब हैं। वैसे निक्की का फाइनल में पहुंचना भी कम चैकाने वाला फैसला नहीं है। इसके लिए पारस छाबड़ा जो कि पहले से ही देवोलीना भट्टाचार्जी के कनेक्शन बनकर घर में आये हैं, उन्होंने रुबीना को टास्क का विजेता घोषित कर दिया, जिससे रूबीना को टिकट टू फिनाले मिल गया। हालांकि रूबीना दिलैक को फाइनल में छोड़कर बाकी के बिग बाॅस सीजन 14 में राखी सावंत पर एक बाल्टी पानी फेंकने के लिए दंडस्वरूप पूरे शो के लिए नामिनेट किया गया है लेकिन उन्हें फिनाले के लिए एक हाउसमेट चुनने का पावर भी दिया गया था। जिसके बाद रुबीना ने निक्की तंबीलाी को चुना, जो कि बिग बास के घर में उनकी सबसे करीबी हैं।

रूबीना के इस फैसले से निक्की के प्रशंसक खुश हैं, वहीं कई अन्य लोग हैरान भी हैं क्योंकि उनको लगता है कि वे उतनी अच्छी तरह से नहीं खेली जितने अच्छे से खेलना चाहिए कि निक्की कों फिनाले में एंट्री मिल जाए। दिलचस्प बात ये है कि बिग बास 14 के टाप थ्री में रुबीना दिलैक और राखी सावंत और निक्की तंबोली के साथ तीनों महिलाओं को विजेता बनने की कतार में देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button