बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन

राज्य

संवाददाता/ गोण्डा। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य स्थलों से अवमुक्त कराकर शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित कराए गए बाल श्रमिक बच्चों व उनके परिवारों से सीधा संवाद श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया तथा नया सवेरा योजना से आच्छादित जनपदों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं पंजीकृत पंजीकृत बाल श्रमिक परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम किया गया।

वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य रहे। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बाल श्रम उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक चुनौती और सभ्य समाज के लिए अभिशाप है प्रदेश सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए कृत संकल्प है।श्रम विभाग के द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से चलाई जा रही नया सवेरा योजना द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बाल श्रम में कमी आई है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम,मोहम्मद मुस्तफा श्रमायुक्त उ.प्र. और यूनिसेफ़ उoप्रo से रूथ लियानो ने बाल श्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और सामूहिक रूप से बाल श्रम को प्रदेश से खत्म करने की अपील की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments