बाल अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
संवाददाता/उतरौला। एलजी कैनवास बाल अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को उतरौला के ग्राम लालगंज के मैदान में मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद खान ने फीता काटकर किया। उनके साथ रजा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ0 अफजल रजा खान, डॉक्टर फैयाज हाशमी, लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक मोहम्मद मुकीम खान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
उद्घाटन मुकाबले में अमया देवरिया क्रिकेट क्लब ने एलजी क्रिकेट क्लब उतरौला को बत्तीस रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर अमया देवरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में नौ विकेट खोकर जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में एलजी क्रिकेट क्लब उतरौला ने शुरुआत में ही कई बड़े विकेट गंवा दिए।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। सात ओवर में 75 रन बनाकर एलजी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर अमया देवरिया टीम के असद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कॉमेंटेटर मनोज यादव एवं वसीम अहमद ने अपनी शानदार रोचक कमेंट्री से उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद खान ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के लिए मोहम्मद कलीम, अफसर अली, मोहम्मद इरशाद, मोहसिन शाह सहित कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने का भरपूर अवसर मिलता है।
शारीरिक, मानसिक, टीम भावना का विकास भी खेलों के माध्यम से होता है। इस मौके पर मुबारक अली शाह, दिलीप शर्मा,मोहित यादव सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।