बारिश के दिनों में कैसे रखें अपने त्वचा का ध्यान

विचार—विमर्श

बारिश के मौसम आते ही कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। इस दौरान त्वचा संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज करना बेहद भारी पड़ जाता है। बारिश का पानी और ह्यूमिडिटी आपकी त्वचा को परेशान कर सकती है और उसे अधिक चिपचिपा बना सकती है। ऐसे में सीटीएम रूटीन को फॉलो करने के साथ-साथ आप कुछ फेस पैक अपनाकर अपनी त्वचा को ठीक रख सकते हैं।

चंदन
चंदन आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ उसका ख्याल भी रखता है। मानसून में इसकी मदद से आप डार्क स्किन से छुटकारा पा सकती हैं और अपनी त्वचा को बेदाग बना सकती हैं। चंदन पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाकर गुलाबजल की मदद से पेस्ट तैयार करें। चेहरे को साफ करके अप्लाई करें और 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। बाद में साफ पानी की मदद से त्वचा को साफ करें।

केला
त्वचा और बालों के लिए केला वरदान साबित हुआ है। इसकी सहायता से त्वचा को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।पुदीने के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। पुदीना आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करने के साथ उसकी अशुद्धियों को भी दूर करता है। इसके लिए आप पुदीना में थोडा सा पानी डालकर उससे एक फाइन पेस्ट बना लें। फिर उसमें आधा केला अच्छी तरह मैश करें। दोनों को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें और करीबन 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से त्वचा को साफ करके मॉइश्चराइजर लगाएं।

अंडा
अंडा में पर्याप्त पोषक तत्व त्वचा को नरिश्ड करते हैं। बारिश के मौसम में ऑयली त्वचा के लिए अंडे से एक अच्छा फेस पैक तैयार किया जा सकता है। एक अंडे का व्हाइट पार्ट लेकर उसमें थोड़ा शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने का इंतजार करें। बाद में सामान्य पानी से स्किन को साफ कर लें।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments