बाड़ी पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी फिरोज खान ने जिले वासियों से की टीकाकरण कराने की अपील
युसुफ खान (धौलपुर)धौलपुर बाड़ी पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी फिरोज खान ने जिले वासियों से की अपील नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव के चलते लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
आम से लेकर ख़ास तक हर कोई कोरोना से बचाव के लिये लोगों से टीकाकरण कराने की अपील कर रहे हैं बाड़ी अधिकारी फिरोज खान ने लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील की है फिरोज खान ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करें जिसमें बार -बार हाथ धोने की जरूरत है ज्यादा जरूरत के वक्त ही घर से बाहर निकले मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की है।उन्होंने 15 प्लस आयु वर्ग के बच्चों से भी अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की अपील की है ।
उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की बहुत चिंता है सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है।जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवा ली हैं। उनको बूस्टर डॉज दी जा रही है। इसके लिए वे केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज बूस्टर डोज ज्यादा से ज्यादा सभी लोगों से लगवाने की अपील।