उत्तर प्रदेश: बागपत में किसानों को पुलिस ने रातोंरात हटाया
नई दिल्लीः 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड में हिंसक प्रदर्शन की घटना के बाद से कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन पर ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दिया है। दिल्ली में हिंसक हुए आंदोलन को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने बुधवार की रात को हटा दिया है।

खबर है कि उत्तर प्रदेश ने किसानों को हटाए जाने को लेकर नेशनल हाईवे अथारिटी के एक नोटिस का हवाला दिया है, जिसमें निर्माण गतिविधि में देरी होने की बात की गई है। बुधवार रात की किसान आंदोलनकारियों को हटाये जाने की घटना के कुछ विजुअल्स भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं, जिनमें उ.प्र. पुलिस टेंट में बैठे लोगों को भगाती हुई नजर आ रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किसान आंदोलनकारियों को बलपूर्वक नहीं हटाया है।