बागपत कलैक्ट्रेट में हुई राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक

राज्य

बागपत संवाददाता /आज बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने कर-करेत्तर राजस्व संग्रह नगर वसूली और राजस्व कार्यो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में सही राजस्व वसूली करने वाले विभागों और सम्बन्धित अधिकारियों की प्रशंसा की गयी जबकि कम राजस्व वसूली करने वाले विभागो और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और कहा कि वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

बैठक में आबकारी विभाग, स्टाम्प विभाग, विधुत विभाग, एसडीएम, तहसीलदार, अमीन, खनिज अधिकारी, एआरटीओ आदि के कार्यो की समीक्षा की गयी और सम्बन्धित लोगों को और अच्छा करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि खनिज देय, व्यापार कर, बैंक, स्टाफदेय, वसूली में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

उन्होने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के लिये जो आवेदन लंबित है सम्बन्धित अधिकारियों से उनका तीव्र गति से निस्तारण करने को कहा। इस अवसर पर एडीएम, सीडीओ, समस्त एसडीएम, सहायक भट्टा निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी आदि उपस्थित थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments