बस इतनी सी बात पर ट्रोल हो रहे हैं अमिताभ बच्चन

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ‘कुछ है नहीं लिखने को’ ये लिख कर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है ऐसे में उनकी हर पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट की भरमार लग जाती है। बस इतनी सी बात पर ट्रोल हो रहे हैं अमिताभ बच्चन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये।

कभी-कभी इसके चलते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ जाता है।

जैसा हाल ही में हुआ है। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ा।

कभी बाबूजी कि कविताएं तो कभी अपनी फिल्मों की थ्रोबैक फोटो शेयर करने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया। ये ट्वीट में उन्होने लिखा है कि ‘कुछ लिखने को नहीं है’।

बस अमिताभ बच्चन का इतना ट्वीट करना ही था कि यूजर्स की नजरों में आ गये। उसपर एक के बाद एक कमेंट आना शुरू हो गया।। कुछ यूजर्स ने तो उन्होंने महंगाई पर लिखने की भी सलाह देने को कहा और कुछ ने डीजल की बढती कीमतों पर।

Related Articles

Back to top button