बलाईगांव में एसएसबी 59वीं बटालियन केएसईबी सेक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित

राज्य

मिहींपुरवा/बहराइच । एसएसबी 59 वीं बटालियन नानपारा द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य जन कल्याण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे सिविस एक्सन प्रोग्राम के तहत ही शुक्रवार की दोपहर बाद भारत नेपाल सीमा पर स्थित बलाईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट पर जनकल्याण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि एसएसबी 59वीं बटालियन के कार्यवाहक उपकमांडेन्ट वैभव द्वारा सीमा क्षेत्र के नागरिको को हाईजिन सेनीटेशन मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धोने का साबुन व बालीबाल, टेनिस,क्रिकेट बैट,क्रिकेट किट आदि सामान बांटा गया।

बलाईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट पर आयोजित सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम में बलईगांव, लौकाही,लांबीफारेस्ट,चितलहवा ,मुर्तिहा, घुमनाभारू आदि सीमावर्ती गावो के क्षेत्रीय ग्रामीणों को स्वच्छता किट तथा खेल सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम मैं उपस्थित सीमावर्ती जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कोविड-19 से बचाव के लिये स्वछत्ता व शारिरिक दूरी का धयान रखने, सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानो को सहयोग देने की अपील की।

इस अवसर सहायक कमांडेट मिथुन सरकार, बलाईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट के निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, मुर्तिहा के प्रभारी उपनिरीक्षक, शाकिर बेग, लौकाही के प्रभारी उपनिरीक्षक राज किशोर सिंह, घुमनाभारु चौकी निरिक्षक हंसराज, चितलहवा उपनिरिक्षक नरबू छेरिंग सहित साथी एसएसबी जवान व बलईगांव प्रधान शरीफ अहमद,प्रधान लौकाही अब्दुल कादिर, प्रधान मुर्तिहा पंचदेव राजभर, समाजसेवी सुरेश कुशवाहा अकबर खान, अध्यापक अखिलेश कुमार सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments