बलरामपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

राज्य

बलरामपुर/संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी 2021 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा । जिसमें थीम सड़क – सुरक्षा जीवन रक्षा तय की किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र द्वारा परिवहन विभाग के कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवं जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

मिश्र द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । इस अवसर पर एआऱटीओ परिवहन, प्रभारी यातायात पुलिस, चिकित्सा विभाग / शिक्षा विभाग / लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments