बप्पी दा ने पवनदीप को गिफ्ट में दिया गोल्ड चेन और एचआर ने दिया 10 गानों का ऑफर

मनोरंजन

मुंबई। ‘इंडियन आइडल 12’ में उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप की चर्चा जोरो से हो रही है। पवनदीप इंडियन आइडल में जब ‘किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है’ गाना गाया और साथ में पियानो भी प्ले किया तो पवनदीप के इस टैलंट को देखकर बप्पी लाहिड़ी उनके दीवाने हो गए और उन्हें न केवल अपनी सोने की चेन तोहफे में दे दी बल्कि पवनदीप कोअपने साथ काम करने का ऑफर भी दिया।

दरअसल, म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज बप्पी लाहिड़ी और किशोर दा के बेटे अमित कुमार इंडियन आइडल के मंच पर शिरकत कर रहे थे और बप्पी लाहिड़ी ने कंटेस्टेंट्स के लिए यह खास शर्त रखी कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा और उन्हें वह एक सोने की चेन गिफ्ट में देंगे। आने वाले एपिसोड के प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं।

खबर के अनुसार बप्पी लाहिड़ी ने पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बहुत ही ज्यादा खुश हुए और उन्होंने आगे कहा कि एक सिंगर को थोड़े-बहुत म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने आने चाहिए। मई खुद 3 साल की उम्र से तबला बजाना शुरू कर दिया था।

बप्पी दा के अलावा ‘इंडियन आइडल 12’ के जज और म्यूजिक कंपोजर-सिंगर हिमेश रेशमिया वैसे तो हमेशा ही पवनदीप की तारीफ करते है, पर उन्होने तारीफ करने के साथ ही उन्हें अपने साथ 10 गानों का ऑफर दे दिया। बताते चलें कि पवनदीप अपनी दमदार आवाज और कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करने के कारण जजों से तारीफ मिल चुकी हैं और पवनदीप को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है। पवनदीप गिटार, पियानो, ढोलक, तबला और ड्रम भी बजा लेते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments