बढे संपति कर और बेघरो के लिए घर के लिए भाकपा की मुहिम
भाकपा ने किया राज्यव्यापी अभियान का आहवान
राम नरसिम्हा राव
विजयवाडाः संपति कर में बढोतरी राज्य सरकार का निकृष्टतम कृत्य है। सरकार द्वारा पारित आदेश की प्रतियां सक्रांति पर्व के अवसर पर पूरे राज्य में जलायी जायेंगी। सभी शहरों में संपति कर बढोतरी और टिडको लाभार्थी विवाद के सवाल पर गोल मेज मीटिंगे होंगी।
टिडको हाउस लाभार्थियों का राज्य स्तरीय कन्वेंशन विजयवाडा के दासरी भवन के कल्याण मंडपम में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा आन्ध्र प्रदेश के राज्य सचिव के रामकृष्णा ने रेखांकित कियरा कि जगनमोहन रेड्डी जब लोगों के लिए कल्याण योजनाएं लागू करने की शेखी बघार रहे थे तो उसी समय वह जन विरोधी नीतियों को अपना रहे थे। वे मोदी की जन विरोधी नीतियों की रणनीति के जाल में फंस चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक एक लाख घर बन चुके हैं और 72 हजार घर अभी अधूरे पडे हैं और उनमें कोई नागरिक सुविधाएं नहीं हैं और दूसरे 63 हजार घर टेंडर लंबित रहने के नाम पर अधूरे पडे हैं। हालांकि रामकृष्ण ने सरकार द्वारा 25 जनवरी तक एक लाख घर दिये जाने का स्वागत किया है। उन्होंने बाकि घरों को भी पूरी नागरिक सुविधाओं के साथ सक्रांति तक देने की मांग की है। उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि शहरी इलाकें में ए सेंट घर दिया जाना काफी नहीं है और इसीलिए दो सेंट अथवा 100 गज का दो शयनकक्ष वाला घर आवंटित किया जाना चाहिए और ग्रामीण इलाकों में तीन सेंटस का घर आवंटित किया जाना चाहिए। यदि एक सेंट पर घर बनाये जाते हैं तो उन घरों का एरिया एक स्लम के जितना होगा। जैसे कि सरकार इस योजना पर 7 हजार करोड रूपये खर्च करने जा रही है, इसे अर्थवान बनाया जाना चाहिए। आश्रयविहीन लोगों के घर का आकार कम से कम जगनमोहन रेड्डी के बाथरूम के बराबर तो होना ही चाहिए। राज्य के मुख्यमंत्री की योजना कृषि मोटरों पर मीटर लगाने की है। राज्य सरकार अध्यादेश 196, 197 और 198 लेकर आयी है जिससे संपति कर में बढोतरी होगी। इस सरकारी आदेश से जो नागरिक अभी तक जिली बिल 3 हजार अदा कर रहा था उसे 30 हजार बिजली बिल चुकाना होगा। इसीलिए ये सरकारी आदेश वापस लिये जाने चाहिए। इन ओदशों की प्रतियां सभी शहरों और कस्बों में जलायी जायेंगी।
भाकपा के राज्य सह सचिव जेवीवी सत्यनारायण मूर्ति ने अपवने संबोधन में रेखांकित करते हुए कहा कि सभी नगर निगम कस्बों और शहरों में साफाई दो अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने इन जन विरोधी आदेशों को वापस लेने की मांग की। सरकार द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार इस प्रस्ताव से आम जनता पर हजारों करोड रूपये का अतिरिक्त बोझ पडेगा।
पूर्व एमएलसी और भाकपा के सचिवमंडल सदस्य जल्ली विल्सन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐ सेंट जमीन का घर काफी नहीं है। कन्वेंशन में पारित एक अन्य प्रस्ताव में मांग की गयी कि शहरी क्षेत्र में दो सेंट जमीन पर घर बनाये जायें और ग्रामीण इलाकों में तीन सेंट जमीन पर घर बनाये जायें। इसी के अनुसार अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये।
भाकपा की सचिवमंडल सदस्य ए वनजा ने अपने संबोधन में कहा कि जगनमोहन रेड्डी को पदयात्रा के समय आश्रयहीनों को मुफ्त में टिडकों के घर देने के किये गये वादों को पूरा करना चाहिए। भाकपा ऐसे किसी भी अंतिम जरूरतमंद को घर मिलने तक उसके साथ रहेगी। कन्वेंशन में प्रस्तावों पर गुंटूर जिला सचिव जे अजय कुमार, पूर्वी गोदावरी जिला सचिव टी मधू, एनएफआईडब्ल्यू की राज्य महासचिव पी दुर्गाभवानी, ने आपनी बात रखी। कन्वेंशन की अध्यक्षता विजयवाडा जिला सचिव डी शंकर, विजाग जिला सचिव पी राजू, अनन्तपुर जिला सचिव श्री रामुलू ने की। अपने क्रान्तिकारी गीतों से चन्द्रनायक, पिचैया और अथिली विमला ने प्रतिनिधियों में उत्साह भरा।