फ्री एप्स से एंड्रायड स्मार्टफोन को रखें सुरक्षित
एप्लीकेशन ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जो स्मार्टफोन की स्मार्टनेस को और बढ़ाने में मदद करता है। एंड्रायड फोन में आपकी प्राइवेसी से संबंधित बहुत सा डाटा होता है, जो गलत हाथ में लग जाए तो बैठे-बिठाएं मुसीबत खड़ी कर देता है, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने एंड्रायड को कैसे सुरक्षित रखें। इस काम के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे फ्री एप्स उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप अपनी एंड्रायड डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं, इनमें से तीन बेस्ट फ्री एंड्रायड प्रोटैक्शन ऐप्स हैं—
- परफेक्ट एप प्रोटैक्टर
यह एप जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि एप्लीकेशन्स को बहुत एंड्रायड स्मार्टफोन को परफेक्ट तरीके से सुरक्षित रखता है। यह ऐप्स को एक पासवर्ड या पैटर्न के साथ लॉक करता है, स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कम करता है और जिस एप्स का आप चयन करते हैं उनके स्क्रीन रोटेशन को कंट्रोल करता है। इसकी साइज 3.7एमबी है।
- एप्लीकेशन प्रोटेक्शन
यह एप बहुत उपयोगी है इसकी सहायता से आप स्मार्टफोन पर डाटा और एप्लीकेशन्स को आसानी से एक पासकोड के साथ सुरक्षित रख सकते हैं। इसकी साइज 328केबी है।
- एप लाॅक
हैंडी एप से आप स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड एप्स को एक नंबर या फिर पैटर्न लॉक से सुरक्षित रख सकते हैं। यह बहुत ही उपयोगी एप है। साथ ही आप इंस्टॉल और अनइंस्टॉल फंक्शन्स के साथ इनकमिंग कॉल्स, सेटिंग्स, एप लॉक आइकन को छिपाना और दोबारा अनलॉक किए बिना शार्ट एक्जिट भी कर सकते हैं। इसकी साइज 638 केबी है।