फैन पर भड़कीं सारा अली खान, बिना मास्क ले रहा था सेल्फी
मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मुंबई ऐयरपोर्ट मालदीव से लौटी थीं।
जैसे ही सारा ऐयरपोर्ट उतरी उनके फैन उनकी फोटो लेने लगे।
एक फैन ने सारा को देखते ही मास्क नीचे कर सेल्फी लेने की मांग की।
लेकिन सारा को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे रोकते हुए महामारी में सामाजिक दूरी बनाये रखने को कहा।
अभिनेत्री सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसपर फैन्स काफी रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में एक लड़का दिख रहा है जिसकी उम्र देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह स्कूल बॉय है, वह सारा देखते ही वह अपना मास्क नीचे कर सारा के साथ सेल्फी लेने लगता है।
यह देख सारा उस फैन को रोकते हुए कहती है आप क्या कर रहे हो? आप ऐसा नहीं कर सकते और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
फिर सारा कार में बैठते ही अपने हाथ को सैनेटाइज करने लगी।