फेडरल बैंक ने बच्चों के बचत की आदत के लिए एक विशेष खाता की घोषणा किया

नई दिल्ली : फेडरल बैंक ने आज फेडफर्स्ट के लॉन्च की घोषणा की। यह 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता योजना है। यह खाता बच्चों में खर्च और बचत करने की सेहतमंद आदत का विकास करने में मदद करेगा और उन्हें बचत करने, खर्च करने एवं कमाने की स्वतंत्रता देगा। यह खाता बच्चों को पैसे के प्रबंधन का महत्व सिखाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह खाता अद्वितीय विशेषताओं और ऑफर्स के साथ आता है।

खाताधारक को फेडफर्स्ट का कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसकी दैनिक कैश निकालने की सीमा 2500 रु. और पीओएस/ईकॉम सीमा 10,000 रु. है। इसके अलावा उन्हें निशुल्क ऑनलाईन सुविधाएं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल अलर्ट और ई-मेल अलट की सुविधाएं भी मिलती हैं।

अतिरिक्त फायदों में रिवार्ड प्वाईंट, सीज़नल कैशबैक एवं प्रमोशनल ऑफर तथा डेबिट कार्ड द्वारा डाईनिंग, होटल, ट्रैवल, बिल भुगतान करने पर मिलने वाली डील्स शामिल हैं। इस अवसर पर शालिनी वैरियर, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एवं बिज़नेस हेड- रिटेल, फेडरल बैंक ने कहाकि हम बाहर डिजिटल एवं अंदर मनुष्य के मंत्र के साथ काम करते हैं। फेडफर्स्ट हमारे मंत्र को प्रतिबिंबित करने वाला एक और लॉन्च है।

फेडफर्स्ट में ऐसी विशेषताओं का समावेश होगा, जो बच्चों को छोटी उम्र से ही प्रभावशाली वित्तीय प्रबंधन का महत्व सिखाएंगी। इस उत्पाद द्वारा हम ‘युवा भारत’ को वित्तीय प्लानिंग का अनुभव प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से योग्य व आत्मनिर्भर नागरिकों के रूप में विकसित होने में समर्थ बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहाकि हमें उम्मीद है कि हम 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भविष्य के लिए बचत करने तथा उच्च शिक्षा और उद्यमी वेंचर्स के उद्देश्य प्राप्त करने में समर्थ बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button