प्रमुख गिफ्ट कंपनी आर्चीज़ ने कॉस्मेटिक ब्रांड्स के लिए नई वेबसाइट लांच की

बिजनेस
  • आर्चीज ब्यूटी कॉस्मेटिक्स, स्किनकेयर, हेयरकेयर, सेंट्स और सुगंध, स्नान, अन्य बॉडी केयर और भी बहुत सारे प्रोडक्ट के कॉम्बिनेशन को प्रदान करेगी
  • ब्रांड ने ‘उपभोक्ताओं में उपहार देने की खुशी’ को बढ़ाने के लिए वैल्यू फॉर मनी गिफ्ट कॉम्बो सेट पेश किया है
  • ग्लोबल ब्यूटी और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री 2021 से 2027 तक 5.3% की सीएजीआर दर से उन्नति कर रहा है

नई दिल्ली: प्रमुख गिफ्ट कंपनी आर्चीज भारतीय ब्यूटी सेगमेंट में उतरने के लिए एक समर्पित ब्यूटी वेबसाइट Archiesbeauty.com (https://archiesbeauty.com/) लांच की है। ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म को बनाने के अलावा कंपनी ने उपभोक्ताओं के खरीदारी के अनुभवों को बेहतर करने के उद्देश से अपने रिटेल लोकेशन में प्रोडक्ट कैटेगरी की नई रेंज पेश करेगा।

आर्चीज ब्यूटी बेहतरीन ऑनलाइन ब्यूटी गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म है जो कॉस्मेटिक, बालों की देखभाल वाले प्रोडक्ट, स्किनकेयर, सेंट्स, नहाने वाले प्रोडक्ट तथा बॉडी केयर से सम्बंधित प्रोडक्ट के कॉम्बिनेशन को प्रदान करेगा। ब्रांड अपने लेटेस्ट वेबसाइट और 200 से ज्यादा आर्चीज स्टोरों के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में उपलब्ध 45 से ज्यादा ब्रांड पार्टनर्स द्वारा बेहतरीन गिफ्ट देने वाले कॉम्बो के साथ ऑनलाइन प्रोडक्ट की डिलीवरी बेहतर तरीके से करने में सक्षम हो सकेगा।

ब्रांड का लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं में ‘गिफ्ट देने की खुशी’ की भावना पैदा करके गिफ्ट देने के सेनेरियो में बदलाव लाना है। इसके अलावा ब्रांड का लक्ष्य है कि इस वेबसाइट के माध्यम से तीन साल के अंतराल के अंदर कम्पनी की बिक्री तीन गुना किया जाए।

श्रीमति हनिषा कपूर ने इस संबंध में आगे बताते हुए कहाकि ऐसे समय में जहां सबसे अलग दिखने की मारामारी है और यूनीक होने की चर्चा हर तरफ है वहां हम यादगार गिफ्ट को पेश करके उपभोक्ताओं के लिए पैसा वसूल प्रोडक्ट देना चाहते हैं। हम अपने ग्राहकों और उनके प्रियजनों के लिए एक संपूर्ण गिफ्ट देने का समाधान पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments