प्रधानमंत्री के लाल किले के संबोधन में दिखा बंटवारे का दर्द

देश—विदेश
  • किसान का जिक्र, बेटियों को उपहार, चीन-पाक को कडा संदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने 15 अगस्त देश के 75वें स्तवंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर लाल किले के प्राचीर पर 8वीं बार राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। पीएम मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास को जोड़ा।

पीएम के भाषण में बंटवारे का दर्द भी छलका, साथ ही आतंकवाद और विस्तारवाद का जिक्र कर परोक्ष रूप से पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण ऐलान किया कि देश के सभी सैनिक स्कूल के दरवाजे बेटियों के लिए खोल दिए हैं।

चीन और पाक को चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में आतंकवाद और विस्तारवाद का जिक्र करते हुए पाकिस्तान और चीन को कडा संदेश दिया। दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और देश अपने सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत दे रहा है।

सैनिक स्कूलों में बेटियों को मिलेगा प्रवेश

महिला सशक्तिकरण का आगे बढाते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश के सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे अब लड़कियों के लिए खोल दिये हैं अब​ सैनिक स्कूलों में लड़कों के साथ साथ लड़कियों को भी प्रवेश मिलेगा। इससे पहले दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा

पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को अगले 25 वर्षों में एनर्जी को लेकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की। बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनर्जी के मामले में देश मजूतब बनाना होगा।

बंटवारे का दर्द

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, भारत के सीने में बंटवारे का दर्द आज भी सीने को छलनी करता है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।

नयी शिक्षा नीति देश की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) का जिक्र करते हुए कहा कि देश की 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली है। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति से अब हमारे बच्चे ना ही कौशल के कारण रुकेंगे और ना ही भाषा के सीमा में बंधेंगे।

छोटे किसान बने देश की शान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटा किसान बने देश की शान के शान बताते हुए कहा कि यह हमारा सपना है कि देश के 80 प्रतिशत से अधिक किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है। पहले की नीतियों में इन छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी गयी। अब इन्ही किसानों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जा रहे हैं। फसल बीमा योजना शुरू की गयी, सौर ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है और किसान उत्पादक समूह आदि का गठन किया जा रहा है।

ओलंपिक दल की सराहना की

पीएम मोदी ने भारत के ओलंपिक दल की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि हाल में संपन्न हुए तोक्यो खेलों में उनके प्रदर्शन ने देश के युवाओं को प्रोत्साहित किया है।

ओबीसी और वंदेभारत ट्रेनों का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में देश की मूलभूत जरूरतों की चिंता के साथ दलितों, पिछड़ों, आदिवासी वर्ग, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। संसद में कानून बनाकर ओबीसी से जुड़ी सूची बनाने का अधिकार राज्यों को दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के 75 सप्ताह में, 75 वंदे भारत ट्रेनें (75 Vande Bharat Trains) देश के हर कोने को जोड़ने का फैसला किया है। जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, देश अभूतपूर्व प्रगति की ओर बढ रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments