पैदल गश्त के साथ चलाया संघन चेकिंग अभियान

पीडीडीयू नगर। होली  एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करने व जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ रखने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी गण के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा जिसमें आने जाने वाले लोगों,शराब/बियर की दुकान के आस पास तलाशी/चेकिंग,गाडिय़ों की चेकिंग लगातार की जा रही है।

जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र मे फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, मार्गों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन,पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है।

वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मुगलसराय कस्बे व जीटी रोड पर पैदल गस्त कर लोगों/व्यापारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसमें लोगों से अपेक्षा की गयी कि आगामी पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें साथ ही अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सभी पूर्णतः पालन करें सोशल डिस्टेंसिगं व मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अपने प्रतिष्ठानों पर सैनेटाइजर अवश्य रखें एवं उसका प्रयोग करें।

Related Articles

Back to top button