पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने पिंजोर रायतन क्षेत्र में चल रहे सड़कों के कामों का जायज़ा लिया

राज्य

पंचकूला (सचिन बराड़)। कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने रायतन क्षेत्र में पड़ने वाली पिंजोर मल्लाह मोड़ से लेकर बरून , मल्लाह रोड से जबरोट, फ़तेहपुर दीवानवाला से नंदपुर, अम्बका गाँव की सड़कों का दोरा किया।


रायतन क्षेत्र के पूर्व सरपंचो ने बताया की 2014 में भाजपा की सरकार आने पर रायतन क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है जैसे की दीवानवाला, नरेणुवाला, पोडावाला, मग्निवाला, बाजेवाला, कुतबेवाला, मस्जिदवाला, जोहड़ीवाला से नंदपुर को जोड़ने की माँग आज़ादी के समय से माँग चली आ रही थी।

उसके बाद कई सरकारें आइ गई पर किसी भी सरकार व पूर्व की सरकारों में रहे मंत्री व विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

पर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व विधायक लतिका शर्मा के बनने पर इस समस्या का हल निकला है।

पहले लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता था व किसी व्यक्ति के बीमार होने पर हस्पताल जाने में दिक़्क़त आती थी।

उन्होंने साथ ही बताया की मल्लाह मोड़ से बरुन तक की सड़क टूटी पड़ी थी जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें लोगों की माँग पर जंगल के रास्ते को होते हुए पहले 12 फुट की बनी हुई।

सड़क को 16 फूट बनाने की माँग को पूरा करवाया जा रहा है, अम्बका गाँव की सड़क के बनने से भी लोगों को काफ़ी लाभ मिला है।

सभी ने भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री व पूर्व विधायक लतिका शर्मा का धन्यवाद किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments