पूरी तरह सफल आन्ध्र प्रदेश बंद, दिल्ली पहुंचेगा संघर्ष

देश—विदेश

राम नरसिम्हा राव
विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ आयोजित रैली को संबोधित करते हुए भाकपा राष्ट्रीय सचिव डाॅ. के नारायणा ने कहा कि मोदी सरकार को इस मसले पर सर्वदलीय मीटिंग का आयोजन करना चाहिए।

स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ आन्ध्र प्रदेश के बंद के दिन इस विशाल रैली का आयोजन विजयवाडा के लेनिन सेंटर पर किया गया गया था।

इस अवसर पर भाकपा राज्य सचिव के रामाकृष्णा ने सरकार को चेताया कि यदि निजीकरण नहीं रूका तो भविष्य में आंदोलन दिल्ली तक जायेगा।

माकपा के राज्य सचिव पी मधू ने साफ किया कि आंदोलन जारी रहेगा। विजाग स्टील प्लांट बचाओ मंच ने साफ किया कि आन्ध्र प्रदेश बंद मोदी नीत भाजपा सरकार को चेतावनी है। केन्द्र सरकार के विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ आन्ध्र प्रदेश बंद पूरे राज्य भर में पूर्ण सफल रहा।


आन्ध्र प्रदेश बंद का आह्वान विजाग स्टील प्लांट बचाओ मंच द्वारा किया गया था। बंद का आयोजन सभी 13 जिलों में किया गया था।

इस बंद के प्रति टीडीपी, कांग्रेस, वाम दलों, लोकसत्ता, आम आदमी पार्टी, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संघों, आन्ध्र प्रदेश एनजीओं एसोसिएशन और अनेक जन संगठनों ने एकजुटता जाहिर की थी।

डिपों से ट्रांसपोर्ट विभाग की बसे 1 बजे तक सड़कों पर नहीं आयी। बंद के समर्थन में दुकानदारों और व्यवसायिक संगठनों के आने से दुकान और बाजार भी बंद रहे।

सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी थी। यहां तक कि छोटे होटल और पान की दुकाने तक भी बंद थी।

लारी और ट्रक सडकों पर नहीं आये। आटो और रिक्शा भी बंद में शामिल थे। सिनेमा हालों ने दिन के शो रद्द कर दिये थे।

भाजपा और जनसेना का छोडकर सभी राजनीतिक दलों ने बंद में भाग लिया। पूरे राज्य का जन जीवन इस बंद से पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments