पुलिस ने पांच लुटेरे गिरफ्तार किए जो बनाते थे सर्राफा व्यापारियों को निशाना

राज्य

संवाददाता
बुलंदशहर : बीते  दिनों थाना नरौरा, डिबाई व अतरौली  क्षेत्र में   सर्राफा व्यापारी को चिन्हित करके उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह को बुलंदशहर पुलिस ने पकड़ लिया है आपको बता दें कि 27/28 दिसम्बर की रात्रि में नरौरा पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रूप से डिबाई-बेलौन हाइवे पर नवीपुर खेड़िया के नज़दीक वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि बेलौन की तरफ से तीन दुपहिया वाहन आते दिखे जिसे पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह नही रुके बल्कि वापस मुड़कर तेज़ी से जाने लगे पुलिस ने आवश्यक घेराबंदी करके तीनो वाहनों को पकड़ लिया जिसमे एक अपाची मोटरसाइकल एक पल्सर मोटरसाइकल व एक जुपिटर स्कूटी है ।

इन तीनो वाहनों से कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार इन लुटेरों ने भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग भी की पुलिस द्वारा  इनकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में  अवैध असलाह   व लूटे हुए  आभूषण मिले हैं । यह सभी लुटेरे जनपद अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।

 पकड़े गए अभियुक्तों में शिवा उर्फ शिवम उर्फ राकेश कुमार पुत्र बिन्नामी सिंह निवासी ग्राम कखेतल थाना अतरौली जनपद अलीगढ़, प्रशांत शर्मा पुत्र गोविन्दराज शर्मा निवासी उपरोक्त , गोपाल पुत्र किशोरीलाल निवासी उपरोक्त, निखिल शर्मा पुत्र अवन शर्मा  निवासी कुंवरपुर थाना पालिमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ , आकाश शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी ग्राम जमुना थाना  अतरौली अलीगढ़ हैं पकड़े गए पांचों अभियुक्तों पर दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं पुलिस के सामने इन अभियुक्तों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात क़ुबूली गई है ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments