पुलिस ने थाने में कराई शादी

राज्य

बहराइच (उप्र)। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में एक अजीबो—गरीब मामला सामने आया है।

पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचे एक प्रेमी जोडा का थाना परिसर में ही रीति रिवाजों के साथ शादी करा दिया गया। दरअसल, यह मामला बहराइच जिले में बौंडी थाने के तहत आना वाल गांव रानीपुरवा का है।

ग्रामीणों के अनुसार शाहिद अली नामक युवक गांव की ही एक युवती से बीते पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी—प्रेमिका एक ही समुदाय के हैं फिर भी इनके परिवार वाले खास तौर पर लड़के के घर वाले शादी के लिए इन्कार कर रहे थे।

इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आए दिन लडते झगड़ते रहते थे और कभी-कभी एक दूसरे की शिकायत लेकर थाने पहुंच जाते थे। बीते शुक्रवार को युवती अपने प्रेमी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गयी और वहीं दूसरा पक्ष भी लड़की के घर वालों की शिकायत लेकर थाने पहले से ही पहुंचा हुआ था।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने दोनों परिवारों के बड़े-बुजुर्गों और गांव के प्रबुद्धजनों को थाने बुलाकर पुलिस अधिकारियों ने दोनों परिवारों में सुलह करायी और आनन-फानन में काजी बुलाकर शुक्रवार शाम को थाने में ही प्रेमी युगल का निकाह करा दी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments